Search
Close this search box.

स्वाद में लाजवाब लगता है काले चने का पराठा, यहां सीखें बनाने का तरीका

Share:

Healthy Breakfast Recipe: स्वाद में लाजवाब लगता है काले चने का पराठा, यहां  सीखें बनाने का तरीका

स्टेमिना बढ़ाने से लेकर आयरन की कमी दूर करने तक में काले चने खाने की सलाह दी जाती है। ये हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होती हैं। काले चने की चाट, सब्जी के अलावा आप इससे पराठे बना सकते हैं। ये स्वाद में लाजवाब लगते हैं और आपकी हेल्थ को भी काफी सारे न्यूट्रिशियन देते हैं। ब्रेकफास्ट और बच्चे के टिफिन के लिए ये रेसिपी एकदम लाजवाब है। यहां सीखें आसानी से बनने वाले काले चने के पराठे की रेसिपी-

Garlic Masala Paratha Recipe | Garlic Masala Paratha Recipe: बिना आटा गूंथे  मिनटों में बना सकते हैं टेस्टी मुलायम पराठे, जानिए सबसे आसान तरीका

 

1 कप उबले काले चने
1 छोटा कटा प्याज
1 छोटा चम्मच पिसा हुआ अदरक
हरा धनिया
हरी मिर्च
1/4 छोटा चम्मच अमचूर
1/4 छोटा चम्मच भुना जीरा
नमक

कैसे बनाएं

– इसे बनाने के लिए काले चने को 7 से 8 घंटे के लिए भिगो दें। फिर चने से पानी को छानकर निकाल लें। अब ब्लेंडर में चने को पीस लें और फिर एक बर्तन में निकाल लें।

– एक प्याज को बारीक काट लें। हरी मिर्च और अदरक को अच्छे से धो कर काट लें। हरी मिर्च ऑप्शनल है।

– अब पीसे हुए काले चने में प्याज, अदरक, हरी मिर्च, धनिया डालें। साथ ही नमक, अमचूर पाउडर, भुना जीरा मिलाएं। पराठे की फिलिंग तैयार है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news