इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लेडीज विंग की मासिक बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। बैठक में लेडीज विंग की सदस्यों को नए नुस्खे सिखाए गए।
बच्चा पार्क स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉ. भूपाल सिंह सभागार में आईएमए लेडीज विंग की मासिक बैठक डॉ. नीलिमा अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। विशेष अतिथि केक कल्चर की संचालिका चारु गर्ग ने क्लब की सदस्यों को विभिन्न प्रकार के चॉकलेट घर पर बनाने के तरीक़े बताए। सदस्यों ने वर्कशॉप में चॉकलेट बनाकर उसे टेस्ट किया तथा गिफ़्ट पैकिंग को भी सीखा।
इसके साथ ही सदस्यों ने भी अपने सवाल पूछे तो चारु गर्ग ने उन्हें नए टिप्स दिए। इस दौरान थीम पर आधारित गेम भी खिलाए गए। कार्यक्रम की संयोजिका नीलिमा सिंह रही और सचिव डॉ. चारु ने सबका स्वागत किय। अंत में तंबोला खिलवाया गया तथा सितम्बर महीने में आए क्लब की सदस्यों के जन्मदिन को मनाया गया।
कार्यक्रम में डॉ. मनीषा त्यागी, नूतन जैन, सरिता राजीव, राखी सिंह, उमा गुप्ता, अमिता सिंह, डॉ. संदीपा, डॉ. रीता जैन, रेणु गोयल, अंशु गुप्ता, डॉ. कुलवंत, डॉ. सरिता, योगिता, डॉ. अलका आदि उपस्थित रही।