ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओर लोगों का रुझान कुछ साल से काफी तेजी से बढ़ रहा है। यहां हर जॉनर की फिल्में और सीरीज देखने के लिए मिल जाती हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश के चर्चित व्यापमं घोटाले पर बनी वेब सीरीज ‘शिक्षा मंडल’ 15 सितंबर को रिलीज हो गई है। इस सीरीज में मौजूदा एजुकेशन सिस्टम और शिक्षा माफिया को दिखाया गया है। ‘शिक्षा मंडल’ से पहले भी कई वेब सीरीज आई हैं, जिनमें एजुकेशन सिस्टम को बखूबी दिखाया गया है। तो चलिए बताते हैं उनके बारे में…
द व्हिसल ब्लोअर
‘द व्हिसल ब्लोअर’ वेब सीरीज भी मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले पर आधारित है। इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे विद्यार्थी धोखाधड़ी, स्कैम और आपराधिक षड्यंत्र का शिकार हो रहे हैं। इस सीरीज में रवि किशन, सोनाली कुलकर्णी और अंकिता शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। इसे सोनी लिव पर देखा जा सकता है।
लाखों में एक
पूर्व आईआईटीयन और कॉमेडियन बिस्वा कल्याण रथ द्वारा विकसित सीरीज ‘लाखों में एक’ की कहानी कोटा पर आधारित है। इस सीरीज में भी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा प्रणाली की वास्तविकता को दिखाया गया है। यह सीरीज अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है।
क्रैश कोर्स
इस सीरीज में अनु मलिक मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज के नाम से ही साफ पता चल रहा है कि इसकी कहानी कोचिंग संस्थानों पर आधारित है। ‘क्रैश कोर्स’ 10 एपिसोड की एक ओरिजिनल ड्रामा सीरीज है। यह सीरीज अमेजन प्राइम पर देखी जा सकती है।
इंजीनियरिंग गर्ल्स
‘इंजीनियरिंग गर्ल्स’ की कहानी तीन लड़कियों की हैं। इसमें लड़कियों की हॉस्टल लाइफ को दिखाया गया है। इस सीरीज में कृतिका अवस्थी, बरखा सिंह, सेजल कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह सीरीज यू-ट्यूब पर उपलब्ध है।
एस्पिरेंट्स
यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। टीवीएफ की सीरीज ‘एस्पिरेंट्स’ की कहानी भी ऐसे ही तीन दोस्तों की है, जो यूपीएससी परीक्षा देने के इच्छुक हैं। इस सीरीज को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
कोटा फैक्ट्री
इस सीरीज की कहानी कोटा के इर्द-गिर्द बुनी गई है। सीरीज की कहानी मूल रूप से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी पर आधारित है। इस सीरीज में विद्यार्थियों और प्रवेश परीक्षा से जुड़ी गंभीर समस्याओं को बेहद रोचक तरीके से उजागर किया गया है। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
ऑपरेशन एमबीबीएस
‘ऑपरेशन एमबीबीएस’ मेडिकल छात्रों के प्रवेश परीक्षा को पास करने से लेकर कॉलेज में प्रवेश पाने तक की कहानी को दिखाती है। खास तौर पर इसमें फर्स्ट ईयर के मेडिकल छात्रों के जीवन को दिखाया गया है। इस सीरीज को आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।