Sensex Opening Bell: सेंक्सेक्स शुक्रवार को गुरुवार के स्तर से 341.60 अंक टूटकर 59,592.19 अंकों पर कारोबार कर कर रहा है। वहीं निफ्टी 97.70 अंक फिसलकर 17,779.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है।
भारतीय बाजार में शुक्रवार को एक बार फिर कमजोरी दिख रही है। इस दौरान सेंसेक्स पांच सौ अंकों तक लुढ़क गया है। फिलहाल सेंक्सेक्स कल के स्तर से 341.60 अंक टूटकर 59,592.19 अंकों पर कारोबार कर कर रहा है। वहीं निफ्टी 97.70 अंक फिसलकर 17,779.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी बाजार में डाऊ जोंस 173 अंक तो नैस्डैक 167 अंक गिरकर बंद हुआ। फेडेक्स ने इस वर्ष का गाइडेंस वापस ले लिया है माना जा रहा है कि इससे बाजार को झटका लगा है। इससे पहले गुरुवार को भारतीय बाजार में आईटी और दवा कंपनियों के शेयर में बिकवाली देखने को मिली थी। गुरुवार को सेंसेक्स 412.96 अंक या 0.68 प्रतिशत लुढ़ककर 59,934.01 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 126.35 अंक यानी 0.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,877.40 अंक पर बंद हुआ।