Search
Close this search box.

आशा कार्यकर्ता चेहरे की पहचान कर लाभार्थी का बनेगा आयुष्मान कार्ड

Share:

Ayushman card

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जनपद में चिन्हित लक्षित परिवारों को योजना का लाभ दिलाने के लिए गुरुवार से आयुष्मान पखवाड़ा शुरू हो गया है।

इस पखवाड़े में सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 में चिन्हित लाभार्थी परिवारों जिनके परिवार के किसी भी सदस्य के आयुष्मान गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं उन पर पूरा जोर दिया जाएगा। शासन के निर्देश के क्रम में जनपद की आशा कार्यकर्ता स्मार्टफोन से संचालित फेस ओथेंटीकेशन एप चेहरा प्रमाणीकरण के माध्यम से पात्र लाभार्थी का तत्काल प्रभाव से आयुष्मान कार्ड बनाएंगी।

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने निर्देशित किया कि इस अभियान के दौरान पात्र परिवार वालों को लक्षित किया जाये और अधिकाधिक कार्ड बनाए जाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि जन प्रतिनिधियों विशेष रूप से पंचायती राज निकायों के जनप्रतिनिधियों से आयुष्मान पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की जाए। लक्षित लाभार्थी परिवारों की ग्राम एवं वार्ड वार सूची ग्राम सभा एवं वार्ड के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाए।

शिविर से पहले संबंधित आशा गांव या वार्ड के चिन्हित परिवारों को शिविर संबंधी जानकारी दें। हर शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कॉमन सर्विस सेन्टर के वीएलई, आरोग्य मित्र, पंचायत सहायक व सीएचओ आदि की उपलब्धता पर व्यवस्था की जाए। आवश्यकतानुसार अन्य सरकारी विभागों में तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटर्स को भी आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में लगाया जाए। पखवाड़ा को लेकर आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक भी की गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना के चार वर्ष पूरे होने पर यह पखवाड़ा मनाया जा रहा है। योजना से आच्छादित लाभार्थी परिवारों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित करना तथा परिवार के प्रत्येक सदस्य को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराना शासन का प्रमुख लक्ष्य है। पात्र लाभार्थियों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विभाग पूरी तरह से प्रयासरत है।

उन्होंने बताया कि शासन की ओर से हाल ही में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए फेस ओथेंटीकेशन यानि चेहरा प्रमाणीकरण प्रक्रिया द्वारा भी लाभार्थी सत्यापन की व्यवस्था की शुरू की गई। इसके लिए आशा कार्यकर्ता एप के माध्यम से सत्यापित लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड पंचायत सहायक से समन्वय स्थापित कर पात्र लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराएंगी। योजना के तहत पात्र लाभार्थी परिवार को प्रत्येक वर्ष पांच लाख रुपये का निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है।

योजना के नोडल अधिकारी डॉ मुईजुद्दीन हाशमी व सह नोडल अधिकारी डॉ अतुल सिंह ने बताया कि 15 दिन तक चलने वाले इस अभियान में समस्त पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाए जाएंगे। अंत्योदय कार्डधारक लाल राशन कार्ड, श्रम कार्डधारक अक्टूबर 2019 से अक्टूबर 2020 के बीच बना कार्ड का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news