उत्तराखंड में बारिश का क्रम लगातार जारी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को भी कुमाऊं क्षेत्र के जनपदों और इससे लगे गढ़वाल क्षेत्र के जनपदों के अधिकांश स्थानों और शेष जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने चेतावनी देते हुए बताया कि कुमाऊं और गढ़वाल के जनपदों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।
राजधानी देहरादून में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। यहां पर मध्यम से भारी अथवा गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है। बीते 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश मुक्तेश्वर में 31.6 एमएम आंकी गई जबकि नई टिहरी में 22.2, देहरादून में 6.4 और पंतनगर में 2.2 एमएम बारिश आज सुबह साढ़े आठ बजे तक हुई है। मौसम विभाग ने पर्यटकों को फिलहाल पहाड़ का रुख नही करने की सलाह दी है।