केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-स्नातक के नतीजे आज (15 सितंबर) रात 10 बजे घोषित किए जाएंगे।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आज रात लगभग 10 बजे तक सीयूईटी-यूजी के परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं दी।”
इससे पहले यूजीसी ने सीयूईटी स्कोर के आधार पर स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने वाले विश्वविद्यालयों को अपनी वेबसाइट तैयार रखने को कहा था।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए पहली बार एनटीए द्वारा सीयूईटी-यूजी का आयोजन किया गया था। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई से 30 अगस्त के बीच देश के 259 शहरों और भारत के बाहर 10 शहरों में कुल 489 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।