Search
Close this search box.

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.23 अरब डॉलर बढ़कर 597.51 अरब डॉलर पर

Share:

विदेशी मुद्रा भंडार के लोगो का फाइल फोटो 

अर्थव्यवस्था के र्मोचे पर सरकार के लिए अच्छी खबर है। रूस-यूक्रेन जंग के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में जारी गिरावट अब थम गई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 20 मई को समाप्त हफ्ते में 4.23 अरब डॉलर बढ़कर 597.509 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।

आरबीआई के जारी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार 20 मई को समाप्त हफ्ते में 4.23 अरब डॉलर बढ़कर 597.509 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इससे पूर्व 13 मई को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 2.676 अरब डॉलर घटकर 593.279 अरब डॉलर रह गया था। रिजर्व बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार में यह वृद्धि विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में बढ़ोतरी से हुई है।

रिजर्व बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोत्तरी की वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों में वृद्धि है जो कुल मुद्रा भंडार का एक अहम घटक होता है। इस दौरान विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 3.825 अरब डॉलर बढ़कर 533.378 अरब डॉलर पर पहुंच गई। वहीं, आलोच्य हफ्ते में स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 25.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.823 अरब डॉलर हो गया है। समीक्षाधीन हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 10.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.306 अरब डॉलर हो गया, जबकि आईएमएफ में रखा देश का मुद्रा भंडार 5.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.002 अरब डॉलर पहुंच गया है।

आशा खबर / उर्वशी विश्वकर्मा

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news