लखनऊ के उप जिलाधिकारी नवीन कुमार ने मदरसों के सर्वे की कार्यवाही को तेज कर दिया है। गुरूवार को सर्वे की कड़ी में वह नदवा मुस्लिम कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने टीम के साथ बच्चों के पढ़ाई, खानपान, हॉस्टल सुविधाओं, शौचालय स्वच्छता, दैनिक पाठ्यक्रम जैसे विषयों पर सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से चलाये जाने वाले नदवा काॅलेज में बिन्दुवार जानकारी की गयी है।
एसडीएम नवीन कुमार ने सर्वे को लेकर बताया कि नदवा मुस्लिम कॉलेज के बुनियादी आवश्कताओं को लेकर एक बड़ी फंडिंग होती रही है। इसकी जानकारी सर्वे के दौरान मिले हैं। इस संबंध में प्रबंधन से जुड़े लोगों से जानकारी की गयी है। फंड के संबंध में पूछताद में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। सर्वे में कुल 11 बिन्दुओं पर व्यापक जानकारी जुटाई गयी है। उन्होंने बताया कि सर्वे की रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।
सर्वे करने वाली टीम में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सोन कुमार, एबीएसए, डीएमओ समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहें। इस दौरान नदवा काॅलेज के वाईस प्रिंसिपल मौलाना अब्दुल अजीज भटकली समेत अन्य प्रबंधन से जुड़े लोग भी उपस्थित रहें।