-वार्षिक उत्सव में विख्यात लोक गायक अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे : शंभू पासवान
कोरोनाकाल के बाद पूजा महोत्सव परिवार ने चंद्रेश्वर नगर में आगामी 17 सितंबर को विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट पूजा महोत्सव का 36वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
गुरुवार को यह जानकारी विश्वकर्मा पूजा समिति के अध्यक्ष शंभू पासवान ने देते हुए बताया कि विश्वकर्मा महोत्सव के अवसर पर 17 सितंबर की सुबह पूजा अर्चना के बाद शाम को सांस्कृतिक भजन संध्या आयोजित की जाएगी। इसका ऋषिकेश और मुनी की रेती क्षेत्र में सीधा प्रसारण किया जाएगा।
कायर्क्रम का शुभारंभ प्रदेश के कृषि एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ,शहरी विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में करेंगे। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यापार सभा के कोषाध्यक्ष ललित जिंदल ,जाट महासभा के अध्यक्ष संदीप चौधरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान विख्यात गायक एवं नायक प्रमोद प्रेमी यादव, शूरवीर उपविजेता महुआ चैनल के गायक मुकुल सिंह के साथ शेषनाथ अरोड़ा, अपने भजनों की प्रस्तुति भी देंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान समिति के उपाध्यक्ष लालबाबू ठेकेदार, उप सचिव अनिल ठेकेदार भी उपस्थित थे।