
वाराणसी समेत आसपास के जिलों में लोग पिछले सप्ताह जहां तेज धूप और गर्मी से लोग बेचैन हो गए थे, वहीं इस सप्ताह रुक-रुक कर बारिश होने से राहत मिली है। पिछले तीन-चार दिनों से हवा में नमी अधिक होने और बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया है। हालांकि शहरी और ग्रामीण इलाकों में कुछ जगहों पर सड़कों जलभराव से समस्या हो गई है।
मौसम में बदलाव का असर तापमान पर भी देखने को मिल रहा है। पिछले सप्ताह अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था। इधर तीन दिनों से 31 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। बुधवार रात भी कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की से तेज बारिश हुई।
गुरुवार सुबह से सूरज बादलों की ओट में छुपा है। जिस तरह बादल छाए हैं,उससे आज भी बारिश की संभावना बनी है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दो दिन ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है।
