Sarkari Result Naukri 2022 Live: अगर आपको सरकारी नौकरी की तलाश है तो देश के विभिन्न केंद्रीय और राज्य विभागों इस समय बंपर भर्तियां जारी हैं। इन विभागों में आवेदन कर के आप बेहतरीन पद और सैलरी दोनों ही प्राप्त कर सकते हैं। आप हमारे इस लाइव ब्लॉग की मदद से विभिन्न सरकारी भर्तियों और रिजल्ट के बारे में सभी जरूरी अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से कुल 455 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
आयोग ने आवेदन की आखिरी तारीख 10 अक्तूबर, 2022 को निर्धारित की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख से पहले ही अपना आवेदन कर लें। उम्मीदवारों को 16 से 19 अक्तूबर, 2022 का समय अपने आवेदन पत्र में संशोधन के लिए दिया जाएगा।
जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं, वे अपना आवेदन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर तय तारीख के बाद से अपना आवेदन कर सकते हैं।
Sarkari Result Naukri 2022 Live: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से झारखण्ड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JMLCCE) 2022 भर्ती के लिए अधिसूचना को जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन मोड में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।