Search
Close this search box.

1.2 करोड़ की हेराफेरी के आरोपी लेखाकार को जेल, ईओडब्ल्यू की टीम ने किया गिरफ्तार

Share:

सांकेतिक तस्वीर।

विकास भवन स्थित डीपीआरओ कार्यालय में तैनात लेखाकार मदनगोपाल गौड़ को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। लखनऊ से आई टीम उसे कर्नलगंज थाने ले गई, जहां दाखिले के बाद उसे कोर्ट की अनुमति से जेल भेज दिया गया।

आरोपी मूल रूप से आंबेडकर नगर जनपद के जगदीशपुर, थाना राजे सुल्तानपुर का रहने वाला है। 2014 में उस पर सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी व कूटरचित दस्तावेजों के जरिये 1.2 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगा था।

इस मामले में तत्कालीन अफसरों ने कर्नलगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला बड़ी राशि का था, ऐसे में कुछ दिनों बाद विवेचना ईओडब्ल्यू को सौंप दी गई। विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए ईओडब्ल्यू ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

टीम के सदस्य दोपहर में डीपीआरओ कार्यालय पहुंचे। वहां आरोपी नहीं मिला। पूछने पर पता चला कि वह ट्रेजरी गया है, जिसके बाद टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे कर्नलगंज थाने ले जाकर दाखिल करते हुए पुलिस को सौंप दिया गया। कर्नलगंज पुलिस की एक टीम आरोपी को लेकर कोर्ट पहुंची जहां मजिस्ट्रेट की अनुमति मिलने पर उसे जेल भेज दिया गया। कर्नलगंज इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि ईओडब्ल्यू की पांच सदस्यीय टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। रिमांड मंजूर होने पर उसे नैनी जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news