कोयला मंत्रालय ने सीएमएसपी अधिनियम और एमएमडीआर अधिनियम की चौथी किस्त तथा सीएमएसपी अधिनियम और एमएमडीआर अधिनियम की 5वीं किस्त के दूसरे प्रयास के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खानों की नीलामी की शुरुआत की थी। ई-नीलामी के दूसरे दिन आज, दो कोयला खानों की नीलामी की गई, जिनमें से दोनों कोयला खानें एमएमडीआर कोयला खानें थीं। कोयला खानों का विवरण इस प्रकार है:-
दोनों कोयला खानों का पूरी तरह से अन्वेषण किया गया है
कोयला खानों का कुल भूगर्भीय भंडार 1288.28 मिलियन टन है।
कोयला खानों के लिए अधिकतम दर क्षमता (पीआरसी) 20.00 मिलियन टन प्रति वर्ष है।