उत्तरप्रदेश से अवैध हथियारों का जखीरा फरीदाबाद में बेचने आए दो आरोपितों को सीआईए बदरपुर बार्डर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से छह देसी कट्टे, दो बंदूक, दो पिस्टल के साथ आठ जिंदा रोंद बरामद किया है।
एसीपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण ने बुधवार को प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के नाम कृष्णा और हरिओम है। आरोपित कृष्णा मथुरा जिले की गोधुलीपुरम कॉलोनी वृंदावन का, आरोपित हरीओम मथुरा जिले गांव तरौली का रहने वाला है। पुलिस टीम ने गश्त दौरान सेक्टर 37 बाइपास रोड से गिरफ्तार किया है। आरोपितों से 6 देसी कट्टे, 2 बंदूक, 2 पिस्टल के साथ 8 जिंदा रोंद बरामद किया है। इससे पहले भी आरोपित कृष्णा ने एक व्यक्ति हरिश को अवैध हथियार बेचे थे। हरिश को क्राइम ब्रांच टीम ने 16 जनवरी को 8 देसी कट्टे/पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपित उत्तर प्रदेश में किसी स्थान से देसी कट्टा 2500 से 3000 रुपये में, बंदूक 5-6 हजार रुपये में तथा 10-12 हजार में खरीद कर देसी कट्टे को 7-8 हजार में, बंदूक को 11-12 हजार में और पिस्टल को 18-20 हजार रुपये में बेचते थे।