Search
Close this search box.

30 अक्टूबर को होगा नवांकुर-3 फिल्म महोत्सव : प्रो. प्रशांत कुमार

Share:

तिलक पत्रकारिता स्कूल में फिल्म महोत्सव की जानकारी देते आयोजक

चौधरी चरण सिंह विवि के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रो. प्रशांत कुमार ने कहा कि 30 अक्टूबर तक नवांकुर-3 फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस फिल्म महोत्सव में दो श्रणियों में फिल्मों को आमंत्रित किया गया है।

तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रो. प्रशांत कुमार ने बताया कि मेरठ चलचित्र सोसाइटी के सहयोग से आयोजित होने वाले फिल्म महोत्सव में प्रथम श्रेणी में पांच मिनट तक की फिल्में तथा दूसरी श्रेणी पांच से 15 मिनट तक की फिल्में रहेगी। पहली श्रेणी में प्रािम स्थान प्राप्तकर्ता को 11 हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता को 5100 रुपए तथा तीन सांत्वना पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को 1100-1100 रुपये दिए जाएंगे। जबकि दूसरी श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता को 21 हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता को 11 हजार रुपये तथा तीन सांत्वना पुरस्कार प्राप्तकर्ता को 1100-1100 रुपए दिए जाएंगे।

मेरठ चलचित्र सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज श्रीवास्तव और सचिव अमरीश पाठक ने बताया कि इस लघु फिल्म महोत्सव में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रथम श्रेणी के लिए पंजीकरण शुल्क 200 रुपये और द्वितीय श्रेणी में 500 रुपये हैं। फिल्म महोत्सव में 15 अक्टूबर 2021 के बाद की बनी हुई फिल्मों को ही सम्मिलित किया जाएगा। विभिन्न सामाजिक विकास आधारित, सामाजिक समरसता, ऐतिहासिक स्थान, ऐतिहासिक घटनाओं, आजादी का अमृत महोत्सव आदि महत्वपूर्ण विषयों पर बनी फिल्मों को आमंत्रित किया गया है। यह फिल्में विद्यार्थियों अथवा प्रोफेशनल्स द्वारा बनाई जा सकता है। फिल्में भेजने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर रखी गई है। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण अनिवार्य होगा। इस अवसर पर अजय मित्तल, सुरेंद्र सिंह, लव कुमार सिंह, मितेंद्र गुप्ता, उपेश दीक्षित, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहें।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news