– राज्यपाल को सम्बोधित पत्रक जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को सौंपा
राजधानी लखनऊ में विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी समेत समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेताओं को उनके आवास पर नजरबंद करने की सूचना मिलते ही जिले के सपाई आक्रोशित हो उठे। जिला कार्यालय पर एकत्र होकर कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां राज्यपाल को संबोधित पत्रक डीएम की प्रतिनिधि एसडीएम सीमा पाण्डेय को सौंपा।
सपा नेताओं ने पत्रक में कहा है कि प्रदेश में फैली अराजकता और लोकतंत्र विरोधी सरकार को बर्खास्त किया जाए। राज्यपाल संविधान में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग कर तत्काल प्रदेश सरकार को बर्खास्त करें। कहा कि भाजपा की सरकार विपक्ष की जुबान को बंद कराकर लोकतंत्र को कलंकित करने का काम कर रही है। पुलिस के बल पर यह सरकार जनहित के मुद्दों की आवाजों को दबाने पर आमादा है, जिसे समाजवादी पार्टी के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम सड़क से लेकर सदन तक सरकार का विरोध करते रहेंगे। पुलिस को आगे करके भाजपा की सरकार द्वारा महंगाई बेरोजगारी से जूझ रहे देश और प्रदेश की जनता के आवाज को दबाना सरकार को महंगा पड़ेगा।
कहा कि रामगोविन्द चौधरी को आवास में कैद करना गरीब, कमजोर, नौजवान और किसान की आवाज को कैद करना है। क्योंकि श्री चौधरी लोकनायक जयप्रकाश नारायण के सम्पूर्ण क्रांति आन्दोलन की उपज हैं। यह कार्रवाई सरकार के कायरता को दर्शाती है। इस अवसर पर यशापाल सिंह, सुशील पाण्डेय कान्हजी, राजन कनौजिया, जलालउद्दीन जेडी, रविंद्र नाथ यादव, अजीत सिंह यादव, सनी यादव, सेराज खां, सुरेंद्र यादव, सुभाष यादव, सत्यनारायण यादव, जयनारायण सिंह, जुबेर अहमद आदि लोग उपस्थित रहें।