शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे अध्यापकों के तबादले के रोष स्वरूप जिला के गांव उमरावत के ग्रामीणों ने बुधवार को उपायुक्त नरेश नरवाल को ज्ञापन सौंपते हुए अध्यापकों की कमी को पूरा करने की मांग की है। इससे पहले उन्होंने 5 सितम्बर को जिला शिक्षा अधिकारी से भी उक्त समस्या से अवगत करवाया था, लेकिन कोई हल नहीं निकला है।
उपायुक्त को दिये मांगपत्र में पूर्व सरपंच श्रीभगवान शर्मा, एसएमसी प्रधान वीरेंद्र उर्फ राजा, धर्मबीर, राजेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि अध्यापकों के तबादलों के चलते उनके गांव के बच्चों का भविष्य अब अंधकारमय हो चला है। बच्चें देश का भविष्य होते हैं जब हमारा भविष्य ही खराब हो जायेगा तो देश को फिर कौन बचाएगा। उन्होंने कहा कि राजकीय उच्च विद्यालय उमरावत में जनरल ट्रान्सफर ड्राईव-2022 के दौरान विषयवार अध्यापकों की संख्या विद्यार्थियों के अनुपात में कम है। जिसमें अंग्रेजी, साईंस, संस्कृत, सोशल साईंस के लिए कोई भी अध्यापक विद्यालय को नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि विद्यालय में अध्यापकों की कमी को पूरा नहीं किया तो ग्रामीण एक सप्ताह बाद विद्यालय के मैन गेट को ताला बंद कर प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करेंगे अगर जरूरत पड़ी तो वे धरना प्रदर्शन से भी नहीं चुकेंगे।