लूट और मारपीट के साथ लगाई गईं और कई गंभीर धाराएं
गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज के जूनियर डाॅक्टरों द्वारा मरीजों व उनके तीमारदारों की पिटाई करना आम बात हो गई है। आए दिन मरीज व तीमारदार हैलट अस्पताल में पीटे जाते हैं, लेकिन इस बार जूनियर डाॅक्टरों ने एक आम आदमी से सड़क पर हुई कहासुनी पर मेडिकल कालेज में ले जाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके साथ ही लूटपाट भी कर डाली, जिसका मुकदमा स्वरूप नगर थाने में दर्ज किया गया है।
काकादेव शास्त्री नगर निवासी गोविंद दुबे ने बताया कि मंगलवार की शाम को बाइक से ऑफिस जाने के दौरान जीएसवीएम कालेज से निकलकर यू-टर्न लेकर पुल पर चढ़ने के दौरान एक अनियंत्रित कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया और उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी।
इस पर कार चालक से नुकसान की भरपाई के लिए कहा तो उसने मेडिकल कालेज अंदर आने को कहा और उसके झांसे में मैं मेडिकल कालेज के अंदर चला गया। कालेज में पहले से मौजूद 10 से 15 जूनियर डाॅक्टरों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और जेब में रखे 12 सौ रुपये भी लूट लिये।
इस दौरान उधर से गुजर रही डायल-112 के पुलिसकर्मियों ने उसे बचाया और थाने ले आए। पूरी घटना हैलट पेट्रोल पंप के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जूनियर डॉक्टर के बवाल से बचाने के लिए स्वरूप नगर पुलिस ने पीड़ित का उर्सला अस्पताल में मेडिकल कराया।
पीड़ित ने बताया कि मारपीट के दौरान नरेन्द्र यादव और एसी गुप्ता नाम के युवकों का नाम सामने आया है। विवेचक जयवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि आरोपित का कार नम्बर व अज्ञात लोगों समेत मारपीट बलवा लूट और धमकाने समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।