Search
Close this search box.

मंत्री गणेश ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से की मुलाकात

Share:

उत्तराखंड के मंत्री गणेश जोशी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करते।

-टनल का जनवरी में करेंगे शिलान्यास केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री

– जोशी ने देहरादून-किमाड़ी मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित के लिए किया अनुरोध

कृषि, कृषक और सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।

इस दौरान मसूरी के लिए लगभग 800 करोड़ की लागत से बनने वाली तकरीबन 03 किलोमीटर लम्बी सुरंग शीघ्र-अतिशीघ्र टनल के शिलान्यास के लिए केंद्रीय मंत्री को उत्तराखंड में आने का निमंत्रण के साथ ही देहरादून-किमाड़ी मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का अनुरोध किया।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने काबीना मंत्री गणेश जोशी को आश्वस्त करते हुए कहा कि दोनों प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए इसमें कार्य किया जाएगा। गडकरी ने कहा कि मसूरी में बनने जा रही टनल का शिलान्यास वह जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में उत्तराखंड पहुंचेंगे और इसका शिलान्यास करेंगे। इस पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार व्यक्त किया।

इसके अतिरिक्त मंत्री जोशी के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री ने देहरादून- किमाड़ी मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किये जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया और प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के तहत देहरादून – किमाड़ी मोटर मार्ग के कार्य का परीक्षण करने की बात कही।

गौरतलब है कि टनल के कार्य को वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टेकओवर कर लिया है, और उसकी डीपीआर भी फाइनल हो गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में वह स्वयं उत्तराखंड पहुंचकर टनल का शिलान्यास करेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कर ली जाएं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news