Search
Close this search box.

प्रशासन के खिलाफ वकीलों का आक्रोश जारी

Share:

प्रशासन के खिलाफ वकीलों का आक्रोश जारी

प्रशासनिक अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाकर दीवानी परिसर से रजिस्ट्री ऑफिस को हटाकर तीन किमी दूर भूतहियाताड़ के पास ले जाने के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया। संयुक्त अधिवक्ता संघर्ष समिति के तत्वाधान में जिला एंव सत्र न्यायालय में बैठक कर प्रशासन के फैसले पर विरोध जताया। सिविल बार संघ, कलेक्ट्रेट बार संघ, और सेंट्रल बार संघ के पदाधिकारी समेत सैकड़ों अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर अधिकारियों को आंदोलन की चेतावनी दी। दो दिवसीय प्रदर्शन को अनिश्चितकालीन हड़ताल में परिवर्तित करते हुए फैसला नहीं बदलने तक कलमबंद रखने का आह्वान किया। मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में सभा की। सिविल बार एसोसिएशन समेत कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन, सेंटर बार एसोसिएशन और लायर्स संघ समेत अन्य संगठन के अधिवक्ताओं ने सुबह से पेन डाउन कर चैंबर छोड़ दिया और संयुक्त अधिवक्ता संघर्ष समिति का बैनर थामकर आंदोलन का हिस्सा बने। सिविल बार के कार्यालय पर जनसभा में अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। जनसभा को सिविल बार संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह ने दीवानी परिसर में रजिस्ट्री ऑफिस को हटाकर 3 किलोमीटर दूर भूतहियाताड़ ले जाने का विरोध जताया। आरोप लगाया कि एआईजी स्टांप और डीएम गाजीपुर जानबूझकर रजिस्ट्री कार्यालय को वकीलों की दुश्वारियां बढ़ाने के लिए इतनी दूर लेकर जा रहे हैं। जिला जज ने रजिस्ट्री कार्यालय को यथावत रखने की अपील की थी लेकिन डीएम ने स्पष्ट रूप से क्रियान्वित नहीं किया। निर्णय लिया कि सभी बार के अधिवक्ता रजिस्ट्री दफ्तर बदलने का फैसला रद होने तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। सभी कोर्ट में वकील न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे और कोई भी अधिवक्ता और वसीकानबीज रजिस्ट्री या शिनाख्त नहीं करेगा। कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष दशरथ यादव और सेंट्रल बार संघ के अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव सहित संयुक्त अधिवक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सुरेश सिंह ने समेत अधिवक्ताओं को संबोधित किया। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री, जिला जज समेत सभी जज, जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अनश्चितकालीन हड़ताल से अवगत कराया।

हले भी विरोध जता चुके अधिवक्ता:: गाजीपुर कुछ दिन पहले भी अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी और जनपद न्यायाधीश से बात कर रजिस्ट्री ऑफिस स्थानांतरण रोकने का प्रयास किया था। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ऐसा न करने की वजह से आज अधिवक्ता आर पार की लड़ाई के मूड में दिखे। सोमवार को पूरे दिन अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहें और जिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट पर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने डीएम से रजिस्ट्री ऑफिस स्थानान्तरण न करने की मांग की थी। जिसे जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थान का अभाव और जनपद न्यायाधीश द्वारा रजिस्ट्री ऑफिस खाली कराने कि बात कहकर टाल दिया। जिसके बाद ही संयुक्त अधिवक्ता संघर्ष समिति बनाने का निर्णय लिया और रजिस्ट्री ऑफिस के स्थानान्तरण के विरोध में संघर्ष का एलान किया और यह निर्णय लिया है कि अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के माध्यम से इस कार्य का पुरजोर विरोध किया जायेगा।

गाजीपुर में धरना प्रदर्शन में रामनिवास यादव, वीरेंद्र पांडे, विजय शंकर पांडे ,दिनेश कुमार, बबलू कुमार ,अखिल कुमार, शशि ज्योति पांडे , संजय कुशवाहा, रमेश यादव, ओम प्रकाश गुप्ता ,धर्म चंद यादव, अनिल सिंह, अजय कुमार, राकेश कुमार, रतन लाल श्रीवास्तव ,अयाज अहमद , मोहम्मद आकिब, सुमित श्रीवास्तव सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल बार संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र नाथ सिंह और संचालन महासचिव अशोक कुमार भारती ने किया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news