Search
Close this search box.

आशाओं ने पोलियो अभियान के बहिष्कार को चेताया

Share:

सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत लाई गई दवा | Medicine brought  under intensive pulse polio immunization campaign - Dainik Bhaskar

पोलियो अभियान के दौरान घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाने वाली आशाओं का पिछले चार वर्ष का भुगतान आज भी लंबित है। बकाया समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को आशा बहुओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों के भीतर मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो जिले की सभी आशा बहुएं पोलियो अभियान के बहिष्कार को बाध्य होंगी। सीएमओ डॉ जयंत कुमार को मांगपत्र सौंपते हुए आशाओं ने बताया कि एक संविदा एएनएम द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों से दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया। उन्होंने इस पर तत्काल अंकुश लगाने की माग की। इसके अलावा पिछले चार वर्ष का पोलियो अभियान के पैसे का तत्काल भुगतान करने तथा अर्बन अस्पताल में मॉनिटर व एएनएम की गुटबाजी पर रोक लगाते हुए मॉनिटर को तत्काल अर्बन से हटाने की मांग की। इस मौके पर कलावती, सीमा श्रीवास्तव, सुधा मिश्रा, नीना सिन्हा, किरण सिंह, सुनैना, मंजू शर्मा, पुष्पा कश्यप, नीलम तिवारी, रानी गुप्ता, पुष्पा यादव, गीता, सरिता सिंह, राजकुमारी, जयमाला, गुड्डी, अनीता, लाली पांडेय, सविता आदि थे।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news