कनाडा के अलग-अलग शहरों में 16 से 18 सितम्बर तक गीता महोत्सव
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री एवं हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता कनाडा में मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में हरियाणा से प्रतिनिधि के रूप में भागीदारी करेंगे। इस महोत्सव में भारत से बड़ी संख्या में संत, मनीषी, प्रोफेसर, प्रबुद्धजनों सहित 100 लोगों का प्रतिनिधिमंडल भाग लेगा। कनाडा के अलग-अलग शहरों में 16 से 18 सितम्बर तक गीता महोत्सव मनाया जाएगा।
महोत्सव की विशेष बात यह होगी कि कनाडा में बसे सभी प्रवासी भारतीयों को इस उत्सव में आमंत्रित किया जा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विजन गीता के उपदेश को विश्व के प्रत्येक क्षेत्र तक पहुंचाना है। कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने न्यू जर्सी व मियामी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन करवाने तथा अमेरिका व कनाडा के कार्यक्रमों के लिए समन्वय स्थापित करने के लिए एनआरआई सेल प्रदेश प्रमुख संदीप देशवाल का धन्यवाद किया। गीता महोत्सव में भाग लेने से पूर्व डॉ. कमल गुप्ता अमेरिका के न्यूजर्सी प्रान्त के नगर एडिसन में प्रवासी भारतीयों के निमंत्रण पर पहुंचे। प्रवासी भारतीयों ने उनका भव्य स्वागत किया। वे वहां सांई मंदिर भी गए, जहां उन्होंने साईं बाबा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी डॉ. प्रतिमा गुप्ता भी उनके साथ थीं।
अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने प्रवासी भारतीयों को भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उनके अपने देश में निवेश का बेहतर अवसर है। निवेश प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए केंद्र व हरियाणा सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सरकार आर्थिक सुधार प्रक्रिया को निरंतर आगे बढ़ा रही है, जिससे निवेश के लिए अवसरों को खोजा जा रहा है। डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि देश के विकास में प्रवासी भारतीयों के योगदान को देखते हुए भारत सरकार प्रतिवर्ष नौ जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन करती है।
कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने अमेरिका के न्यू जर्सी राज्य के महावर शहर में साध्वी ऋतंभरा के आश्रम में जाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों में उनके साथ कृष्णा रेड्डी, मिस्टर विलास, कल्पना, अनिशा, डॉ. पांडे, सुषमा, महेश कुमार, ऋचा जिंदल व अंकुर जिंदल आदि उपस्थित थे।