Search
Close this search box.

नशा समाज और राष्ट्र का शत्रु है : चिन्तामणि

Share:

नशा मुक्ति --विश्व तम्बाकू निर्मूलन दिवस - Gyan Sadhna

राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में उत्तराखण्ड मित्र पुलिस के संचालित नशा मुक्ति अभियान की कार्यशाला के दौरान छात्र छात्राओं को नशा मुक्त समाज की शपथ दिलाई गई।

मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईडीपीएल चौकी प्रभारी चिन्तामणि मैठाणी ने कहा कि नशा समाज और राष्ट्र का शत्रु है, बाल्यावस्था से इसके शिकार हुए बच्चे अपने साथ साथ अपने परिवार अपने समाज और अपने राष्ट्र का भयंकर नुकसान पहुंचाते हैं। यदि आपके आस पास कोई नशा करता है तो आप उसको समझाए कि यह तन मन धन के की घातक है इसके सेवन से शरीर को तो हानि होती है परन्तु समाज और राष्ट्र भी इससे प्रभावित होता है ।हमें स्वच्छ, सुन्दर , स्वस्थ और समृद्ध भारत के विकास के लिए नशे का परित्याग करना चाहिए।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि भटके हुए समाज को सही दिशा दिखाने में विद्यालयों का विशेष योगदान रहता है यदि हम समाज और राष्ट्र को स्वस्थ एवं समृद्ध बनाना चाहते है तो हमें नशीले पदार्थो का बहिष्कार करना होगा तभी हम अपने भारत को विकसित देशों के श्रेणी में ला सकते हैं।

इस अवसर पर दुष्यंत कुमार, रोमिल कुमार, युवराज सिंह, श्याम सुन्दर रयाल, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता, श्रीमती सीता तिवारी,प्रदीप रावत ,इंद्रेश रावत, राजेन्द्र प्रसाद नोटियाल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, राकेश जुयाल, ललित कुमार चौहान, विनोद पंवार, मनोज शर्मा, बलबीर रावत और छात्र/छात्राओं ने शिरकत की ।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news