Search
Close this search box.

लंपी रोग पर मंत्री ने किया विभागीय अधिकारियों से विचार विमर्श

Share:

Minister discussed with departmental officers on lumpi disease

प्रदेश के पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार को विधानसभा स्थित कक्ष में आयोजित की जिसमें लंपी रोग पर विचार विमर्श किया।

मंत्री ने उत्तराखंड में फैल रहे लंपी रोग पर पशुपालन विभाग द्वारा किये जा रहे पशुओं के वैक्सीनेशन के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की और लंपी रोग की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा किये जा रहे उपायों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि लंपी रोग मुख्यत: दो जिलों हरिद्वार तथा देहरादून में सबसे ज्यादा प्रभावी है जिसकी रोकथाम के लिए विभागीय स्तर पर तीव्र गति से टीकाकरण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। मंत्री ने वैक्सीन वितरण के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा करते हुए पर्वतीय जिलों में भी वैक्सीन को जल्द से जल्द पहुंचाने के दिशा निर्देश दिये। उन्होंने वैटनरी फार्मासिस्ट संघ से मुलाकात करते हुए उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गोट वैली के सापेक्ष कुक्कुट वैली योजना पर प्रस्ताव लाया गया है जिसे जल्द ही उत्तराखण्ड में लांच किया जायेगा जिससे राज्य के लघु पशुपालकों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।

बैठक में सचिव पशुपालन, डॉ. बीवीआरसी पुरूषोत्तम, निदेशक पशुपालन डॉ. प्रेम कुमार, संयुक्त सचिव प्रदीप जोशी, अनु सचिव अम्बिका बेंजवाल तथा अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news