Search
Close this search box.

नगर में डेंगू की रोकथाम : मंत्री अग्रवाल ने निगम के उच्चाधिकारियों की ली बैठक

Share:

Ministers furious over the negligence of officers regarding dengue  reprimanded - डेंगू को लेकर अफसरों की कोताही पर भड़के मंत्री, लगाई फटकार

-क्षेत्र में फॉगिंग, टैंकर से दवाई छिड़काव, एक जगह जमा पानी को हटाने, डोर टू डोर जाकर अभियान चलाने के दिये निर्देश

तीर्थ नगरी में लगातार डेंगू के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी पर कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक ने नगर निगम के उच्चाधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर निगम डेंगू के लार्वा नष्ट करने की धीमी कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए पूरे नगर निगम क्षेत्र में अभियान चलाकर डेंगू के लारवा को नष्ट करने के कड़े निर्देश भी दिए।

मंगलवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में मंत्री अग्रवाल ने नगर आयुक्त राहुल गोयल से नगर में डेंगू की रोकथाम के संबंध में जानकारी हासिल की। नगर आयुक्त राहुल गोयल ने बताया कि प्रथम चरण में सात जगहों में अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा डेंगू की सूचना आने पर टीम भेजी जाती है। इस पर उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि सूचना आने का इंतज़ार न करें।

मंत्री ने कहा कि नगर निगम अपने कार्यों में तेजी लाये। डेंगू को उत्पन्न न होने दे, इस दिशा में कार्य करें। इसके लिए निगम की टीम सेनेट्री इंस्पेक्टर के नेतृत्व में हर घर, घर-घर जाकर अभियान चलाए। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू के लार्वा को पैदा न होने दे। वर्तमान में डेंगू तेजी से अपने पैर पसार रहा है। आये दिन इसके मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में सघन अभियान चलाकर इसके लार्वा को नष्ट करना होगा।

कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने नगर आयुक्त राहुल गोयल और सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत को स्पष्ट तौर पर निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे क्षेत्र में फॉगिंग, टैंकर से दवाई छिड़काव, एक जगह जमा पानी को हटाये, डोर टू डोर जाकर अभियान चलाया जाए।

जनता के बीच जाकर जानें समस्या

कैबिनेट मंत्री ने नगर आयुक्त को कहा कि समय निर्धारित करें और क्षेत्र में जनता के बीच जाकर उनकी समस्या भी जानें। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निगम अपनी कार्यशैली में सुधार लाये।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news