बेहद छोटी उम्र से ही अपने शानदार अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले सिद्धार्थ निगम आज अपना 22वां जन्मिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। सिद्धार्थ ने विज्ञापन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद उन्होंने सीरियल्स से लेकर फिल्मों तक में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपनी एक्टिंग से खूब वाहवाही लूटी। तो चलिए जन्मदिन के मौके पर जानते हैं सिद्धार्थ निगम की जिंदगी से जुड़ीं खास बातें।
बेहतरीन जिम्नास्टिक खिलाड़ी हैं सिद्धार्थ निगम
13 सितंबर साल 2000 में इलाबाद में जन्में सिद्धार्थ निगम एक अभिनेता होने के साथ ही बेहतरीन जिमनास्टिक खिलाड़ी भी हैं। जानकारी के मुताबिक, वह राष्ट्रीय स्तर पर जिम्नास्टिक में स्वर्म पदक जीत चुके हैं।
आमिर आन के बचपन का किरदार निभाया
सिद्धार्थ निगम ने अपने साल 2003 में धूम 3 से बतौर कलाकार अपनी शुरुआत की थी। वैसे तो पूरी फिल्म में आमिर ने खूब वाहवाही लूटी लेकिन फिल्म की शुरुआत में दिखाए गए एक छोटे से बच्चे ने सबका ध्यान आकर्षित किया था और वह थे आमिर खान के बचपन का किरदार निभाना वाले सिद्धार्थ निगम।
इन सीरियल्स में कर चुके हैं काम
फिल्म के बाद सिद्धार्थ निगम ने टीवी की ओर रुख किया और उन्होंने ऐतिहासिक सीरियल सम्राट अशोक में मुख्य किरदार निभाया। इस सीरियल में लंबे समय तक सम्राट अशोक का किरदार निभाते हुए सिद्धार्थ ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई, उनके दमदार अभिनय को हर किसी का सराहना मिली। इसके अलावा वह अलादीन और चंद्रनंदिनी जैसे सीरियल्स में नजर आए।
जब सलमान खान ने की मदद
सिद्धार्थ निगम ने एक इटंरव्यू में बात करते हुए बताया था कि कैसे अभिनेता सलमान ने उनकी सैलरी बढ़वाने में मदद की थी। जब सिद्धार्थ सीरियल चक्रवर्ती सम्राट में काम करते थे, तो उस दौरान सलमान कर्जत के उसी जिम में वर्कआउट के लिए आया करते थे। जब सिद्धार्थ ने अपनी सैलरी के बारे में सलमान को बताया था और इसके बाद उन्होंने एक बातचीत में कहा था कि सलमान खान से इस बारे में बात करने के बाद उनकी सैलरी में बड़ा उछाल आया। फिलहाल अब भी सिद्धार्थ निगम भाईजान के साथ उनकी फिल्म में नजर आने वाले हैं।