रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ‘ब्रह्मास्त्र’ हिंदी सिनेमा की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक रही, जिसने रिलीज होते ही अपनी धुआंधार कमाई ने हर किसी को हैरान कर दिया। इस फिल्म ने आते ही धमाकेदार ओपनिंग दी और पहले वीकएंड पर ही ‘ब्रह्मास्त्र’ ने साल 2022 में रिलीज हुई कई बड़ी-बड़ी फिल्मों की छुट्टी कर दी। ‘ब्रह्मास्त्र’ ने महज तीन दिन में 124 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर डाली। चौथे दिन फिल्म की कमाई ठीक ठाक रही। वहीं, अब मंगलवार यानी अपने पांचवें दिन भी यह फिल्म कमाई करती नजर आएगी।
सामने आई एडवांस बुकिंग
दरअसल, पांचवें दिन यानी मंगलवार की एडवांस बुकिंग के आंकडे़ सामने आ गए हैं, जो बीते चार दिन के मुकाबले कम है लेकिन वर्किंग डे की वजह से इन आंकड़ों को भी अच्छा माना जा रहा है। मंगलवार को हिंदी वर्जन में ‘ब्रह्मास्त्र’ की 10 लाख 2 हजार 700 टिकट बिक्री के साथ 2.86 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई है। वहीं, तमिल में 8.63 लाख और तेलुगू में 25 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग हुई है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कुल 3.20 करोड़ की कमाई कर ली है।
मंडे टेस्ट में पास हुई फिल्म
फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ सिनेमाघरों में जबरदस्त बायकॉट के बीच रिलीज हुई थी। इसके बाद भी यह फिल्म वीकएंड के बाद मंडे टेस्ट में भी पास हो गई है। इस फिल्म ने चार दिनों में सिर्फ भारत में 141 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद पहले सोमवार को इस फिल्म ने हिंदी भाषा में 15.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला है। बता दें कि इस आंकड़े के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ ने सोमवार के कलेक्शन में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को पछाड़ दिया है, जिसकी पहले सोमवार की कमाई लगभग 15 करोड़ के आसपास रही थी।
बाकी दिन ऐसा रहा कलेक्शन
‘ब्रह्मास्त्र’ से मेकर्स के साथ-साथ फैंस को भी उम्मीदें थीं और यह फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी है। फिल्म ने शुक्रवार को 36.42 करोड़ रुपये की धांसू ओपनिंग दी थी। इसके बाद शनिवार को 41.36 करोड़ रुपये और रविवार को अंतिम आंकड़ों के मुताबिक, 45.66 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, सोमवार को इस फिल्म की कमाई 16.80 करोड़ रुपये के आसपास रही है।