हरियाणा के सक्रिय नाट्य दल अभिनय रंगमंच की ओर से आजादी की पहली लड़ाई पर केंद्रित नाटक दास्तान ए अंबाला का पोस्टर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रिलीज किया है। संगीत नाटक अकादमी से सम्मानित हिसार निवासी मनीष जोशी के निर्देशन में इस नाटक का मंचन दिसंबर में किया जाएगा।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर नाटक के सभी गीत सुने और नाटक की स्क्रिप्ट को भी पढ़ा। साथ ही उन्होंने कहा कि नाटक के मंचन लिए अंबाला से पूरा सहयोग किया जाएगा। मनीष जोशी के अनुसार नाटक में दिखाया जाएगा कि किस तरह 1857 में आजादी की लड़ाई मेरठ से भी पहले अंबाला में शुरू हुई। अंबाला को ही छावनी क्यों बनाया गया। अंबाला के प्रसिद्ध व्यक्तित्वों से भी इस नाटक के जरिए परिचय करवाया जाएगा। इस नाटक में मशहूर फिल्म अभिनेता पंकज बेरी भी अभिनय करेंगे।
नाटक का संगीत प्रसिद्ध संगीत निर्देशक श्रीधर नागराज ने तैयार किया है। नृत्य संरचना राखी दुबे द्वारा की जाएगी, नाटक लेखन यशराज शर्मा ने किया है। नाटक की शोध सामग्री के रूप में अंबाला के इतिहासकार प्रोफेसर यूवी सिंह, तेजेंद्र सिंह वालिया, प्रोफेसर अतुल यादव की किताबों ने बहुत सहयोग किया है। सह निर्देशन उमा शंकर एवं कबीर दहिया द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर नाटक की टीम से उमाशंकर, भारतीय जनता पार्टी से संजय वालिया, गोपी सहगल, अजय बावेजा आदि भी मौजूद थे।