जनपद हरिद्वार में लंपी बीमारी से पीडि़त वारिस व लावारिश गौवंश की सेवा एवं वैदिक गौशाला लक्सर में संरक्षण प्राप्त बूढ़ी, बीमार तथा लावारिस गौवंश की सेवा के लिए सोमवार को वैदिक गौशाला की टीम ने ज्वालापुर कोतवाली से एक रोटी-एक रुपए के अभियान की शुरुआत की। अभियान का शुभारम्भ ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने एक रोटी-एक रुपया देकर किया।
इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी ने कहा कि वैदिक गौशाला ने एक बहुत अच्छे कार्य की शुरुवात की हैं। लंपी जैसी गंभीर बीमारी से गौवंश का बचाव बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गौवंश को लावारिस छोड़ना महापाप है। वैदिक गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने कहाकि लंपी की बीमारी में गौवंश की भारी संख्या में मौते हो रही हैं। यदि गौवंश की मौत का यही आंकड़ा रहा तो गिद्ध की तरह ही गाय भी बहुत कम मात्रा में दिखाई देंगी।
उन्होंने कहाकि हालांकि सरकारी स्तर पर गौवंश का टीकाकरण भी चल रहा है, लेकिन आयुर्वेदिक उपचार भी बहुत ही लाभदायक है। अभियान की टीम कोतवाली ज्वालापुर से चलकर घासमंडी, अनाज मंडी, सर्राफा बाजार, कटहरा बाजार, अंसारी मार्किट, रेल पुलिस चौकी होते हुए रेलवे स्टेशन ज्वालापुर पर संपन्न हुई। अभियान में वैदिक गौशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश रस्तौगी, गौ सेवक पंडित सत्यनारायण शर्मा, मोनिक धवन, लक्ष्मी मिश्रा, हिना इदरीश, सचिन बंसल, नितिन,, रविंदर धीमान, फैयाज अली, प्रदीप कुमार, मोहन सैनी, सोनू गुप्ता, निमेश गोयल, मुख्य गौसेवक सचिन बंसवाल आदि शामिल थे।
गौसेवक मौनिक धवन ने बताया कि 13 सितंबर को प्रातः 10.30 बजे ज्वालापुर रेलवे स्टेशन से अभियान की शुरुआत होगी।