ग्रामीणों ने की विधायक विनोद भ्याणा के खिलाफ नारेबाजी
जल्द ही निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो हिसार में करेंगे प्रदर्शन : मनोज राठी
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोज राठी ने हांसी क्षेत्र के कुलाना गांव में पानी की डिग्गी व रजबाहे से आने वाले नाले की मुरम्मत में लाखों के घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यदि इस घोटाले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा।
मनोज राठी ने सोमवार को ग्रामीणों को साथ लेकर इस भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए जांच की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि कुलाना गांव में पानी की डिग्गी की मुरम्मत के लिए एक करोड़ रुपये और रजबाहे से डिग्गी की तरफ आने वाले नाले की मरम्मत के लिए 16 लाख रुपये अलग से मिले। इसके बावजूद पानी के नाले पर एक रुपया भी खर्च नहीं हुआ और यह नाला आज भी टूटी हुई हालत में है, जिस वजह से इस नाले में से आने वाली लगभग 70 प्रतिशत पानी खराब हो जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार व अधिकारियों ने मिलकर सारा पैसा हजम कर लिया और यह भ्रष्टाचार करने वालों पर हांसी के विधायक विनोद भ्याणा का हाथ है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
मनोज राठी ने ग्रामीणों को साथ लेकर उक्त डिग्गी व नाले का निरीक्षण किया और कहा कि भाजपा के कथित पारदर्शी शासन में भ्रष्टाचार मामले की यह मुंह बोलती तस्वीर है। उन्होंने कहा कि डिग्गी का सामान आदि रखने के लिए एक करोड़ रुपये का खर्च दिखा दिया गया है जबकि टैंकों के जो बड़ बनाने थे, वो बनाए ही नहीं गए। भ्रष्टाचार के इस मामले में मनोज राठी व अन्य ग्रामीणों ने विधायक विनोद भ्याणा के खिलाफ नारेबाजी की और मामले की जांच की मांग की।