पंजाब के प्रसिद्ध गायक मूसेवाला हत्याकांड के बाद आतंकवादियों और गैंगस्टरों की सांठगांठ सामने आने पर देश भर के कई राज्यों में 50 से अधिक ठिकानों पर सोमवार को सुबह से एनआईए और एसटीएफ की टीमें एक साथ गैंगस्टरों के घरों पर छापेमारी कर रही हैं।
इसी कड़ी में उत्तर भारत के नामी गैंगस्टर काला राणा के यमुनानगर स्थित घर पर भी जांच के लिए एनआईए, एसटीएफ अम्बाला, अपराध शाखा 1 और 2 व गांधी नगर थाने की पुलिस ने छापेमारी की। उसके घर को चारों ओर से सील कर लिया। दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर काला राणा को थाइलैंड से गिरफ्तार किया था।
पंजाबी गायक मूसेवाला की हत्या में गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की गिरफ्तारी के बाद एनआईए की जांच अभी जारी है। खासतौर पर पंजाब के गैंगस्टर्स के पाकिस्तानी आईएसआई और खालिस्तानी आतंकियों के साथ गठजोड़ की बात सामने आई है। उसकी कड़ी में आज यहां पर गैंगस्टर काला राणा के घर पर भी एनआईए की टीम जांच करने पहुंची है। एनआईए की टीम काला राणा के घर के अंदर है। खबर लिखे जाने तक एनआईए की जांच जारी है।