Search
Close this search box.

केजीएमयू के सात मंजिला नए ट्रॉमा भवन में 500 बेडों पर होगा मरीजों का उपचार

Share:

सचिन त्रिपाठी, लखनऊ। केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में सड़क दुर्घटना और गंभीर मरीजों को और बेहतर इलाज मिलेगा। इसके लिए ट्रॉमा सेंटर फेज-2 का सात मंजिला नया भवन बनेगा। इसमें 500 बेड पर मरीजों की भर्ती हो सकेगी। केजीएमयू कुलपति ले. जनरल डॉ. बिपिन पुरी ने पत्र भेजकर हर मंजिल पर मिलने वाली सुविधाओें और विभागों के ब्यौरे के साथ ही लोक निर्माण विभाग को इसकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने को कहा है। केजीएमयू की 13 सितंबर को कार्य परिषद बैठक में यह प्रस्ताव सूचना के लिए रखा जाएगा।

केजीएमयू का ट्रॉमा सेंटर वर्ष 2003 में शुरू हुआ था। चार मंजिला भवन की क्षमता इस समय 400 बेड की है। इससे कहीं ज्यादा मरीज रोजाना यहां आते हैं। ऐसे में काफी मरीजों को लौटना पड़ता है। इसे देखते हुए केजीएमयू प्रशासन ने एमएस कार्यालय और नर्सिंग भवन समेत कई जर्जर भवन गिराकर उनके स्थान पर नये भवन का प्रस्ताव शासन को भेजा था। कैबिनेट ने जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण को मंजूरी दे दी है। अब यहां ट्रॉमा सेंटर का विस्तार भवन बनेगा। ट्रॉमा सेंटर फेज-2 में सात मंजिला भवन के साथ ही दो बेसमेंट भी होंगे, ताकि पार्किंग की समस्या दूर हो सके।

ट्रॉमा, इमरजेंसी मेडिसिन के मरीज अलग-अलग होंगे भर्ती
ट्रॉमा सेंटर फेज-2 के नए भवन में सड़क दुर्घटना वाले मरीजों को भर्ती किया जाएगा, जबकि पुराना भवन गंभीर रोगियों के लिए आरक्षित रहेगा। अभी पुराने भवन में ही दोनों तरीके के मरीज भर्ती किए जाते हैं। दुर्घटना में घायल मरीज खून से लथपथ होते हैं। ऐसे में इमरजेंसी मेडिसिन वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को दिक्कत होती है। एक ही मशीन पर जांच आदि करने में भी असुविधा होती है।
किस तल पर कौन सी सुविधा होगी
बेसमेंट-1 : आगे की तरफ सीएसएसडी, पैथालॉजी लैब, माइक्रोबायोलॉजी लैब, बीएमडब्ल्यू, लॉन्ड्री और अन्य जरूरत की सुविधाएं। पीछे की तरफ पार्किंग।
बेसमेंट-2 : आगे और पीछे की तरफ पार्किंग।
भूतल : आगे की तरफ- 80 बेड की कैजुअल्टी, रेडियोडायग्नोसिस, सीटी, यूएसजी, एक्सरे, ओटी के साथ ही पीआरओ, अन्य अधिकारियों के कमरे, रेजीडेंट-फैकल्टी के कमरे, स्टोर, एचआरएफ और अन्य सुविधाएं। पीछे की तरफ पार्किंग।
प्रथम तल : कम से कम 12 मॉड्युलर ओटी कॉम्पलेक्स, कम से कम 60 बेड की क्षमता वाला पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, फैकल्टी-रेजीडेंट के कमरे, स्टोर, नर्स और अन्य सुविधाओं के लिए कमरे।

दूसरा तल : 80 बेड का ट्रॉमा सर्जरी वार्ड, फैकल्टी-रेजीडेंट के कमरे, स्टोर, नर्स व अन्य सुविधाओं के लिए कमरे।
तीसरा तल : 80 बेड का न्यूरोसर्जरी वार्ड, फैकल्टी-रेजीडेंट के कमरे, स्टोर, नर्स व अन्य सुविधाओं के लिए कमरे।
चौथा तल : 60 बेड का आर्थोपेडिक वार्ड, 20 बेड का पीडियाट्रिक आर्थोपेडिक वार्ड, फैकल्टी-रेजीडेंट के कमरे, स्टोर, नर्स व अन्य सुविधाओं के लिए कमरे।
पांचवां तल : क्रिटिकल केयर मेडिसिन के 40 आईसीयू प्लस 20 एचडीयू बेड, फैकल्टी-रेजीडेंट के कमरे, स्टोर, नर्स, स्टोर व अन्य सुविधाएं।
छठा तल : 10 बेड का प्लास्टिक सर्जरी वार्ड, 10 बेड का वैस्कुलर सर्जरी वार्ड, 10 बेड का ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल वार्ड, 10 बेड का ईनएनटी, 10 बेड का नेत्र वार्ड, 10 वार्ड निराश्रित वार्ड, फैकल्टी-रेजीडेंट के कमरे, स्टोर, नर्स, स्टोर व अन्य सुविधाएं।
सातवां तल- ऑफिस, लाउंज, सेमिनार हॉल, बीएमई ऑफिस, स्टोर रूम, इलेक्ट्रिक स्टोर रूम, फॉर्मेसी सब स्टोर, एचआरएफ स्टोर रूम, इक्विपमेंट स्टोर रूम और अन्य सुविधाएं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news