Search
Close this search box.

शिक्षक विरोधी नीतियों के विरुद्ध लखनऊ में अध्यापक 14 सितंबर को करेंगे प्रदर्शन

Share:

Protest of Teachers

प्रदेश सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों, शिक्षा के निजीकरण तथा वेतन वितरण अधिनियम 1971 की मर्यादा बनाये रखने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ नियमित रूप से संघर्षरत है।

यह जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश महामंत्री आशीष सिंह ने बताया कि इस क्रम में पूरे प्रदेश के मंडल मुख्यालयों पर अलग-अलग तिथियों पर धरना प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 14 सितंबर 2022 को लखनऊ में संयुक्त शिक्षा निदेशक के कार्यालय, शिक्षा भवन (के.जी. एम.सी. के निकट) दोपहर 12 बजे से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार मित्तल ने बताया कि इस अवसर पर मंडल स्तर की समस्याओं के साथ निम्नवत मांगों के संदर्भ में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा। हिन्दी दिवस पर होने वाले इस प्रदर्शन में सम्पूर्ण प्रदेश के माध्यमिक एवं व्यवसायिक शिक्षक सम्मिलित होंगे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news