रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला मैच शनिवार की शाम को ग्रीनपार्क स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा। खिलाड़ियों को होटल से स्टेडियम और स्टेडियम से होटल जाने के दौरान यातायात व्यवस्था न बिगड़े इसको लेकर कानपुर की ट्रैफिक पुलिस ने योजना बनाई है।
एडीसीपी यातायात मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया है कि ग्रीनपार्क स्टेडियम में होने वाले मैच को लेकर यातायात मार्ग में परिवर्तन किया गया है। हालांकि यह मार्ग परिर्वतन नौ सितम्बर से ही लागू कर दिया गया है, लेकिन शनिवार से इस पर सख्ती की जाएगी।
उन्होंने बताया कि शनिवार को शाम छह बजे से मैच समाप्त तक वाहनों पर प्रतिबन्ध रहेगा। इसी तरह 11 सितम्बर को दो बजे से मैच समाप्त तक वाहनाें का डायवर्जन लागू रहेगा। 12 सितम्बर को शाम छह बजे से मैच समाप्त तक डायवर्जन रहेगा। 13 सितम्बर को शाम छह बजे से मैच समाप्त तक वाहनों के आवागमन पर प्रतिबन्ध रहेगा। इसी तरह 14 सितम्बर को भी शाम छह बजे से मैच समाप्त तक डायवर्जन रहेगा। मैच के अन्तिम दिन 15 सितम्बर को शाम छह बजे से मैच समाप्त तक वाहनों के आवागमन पर डायवर्जन लागू रहेगा।