सितम्बर माह में भी बारिश की स्थित ठीक नहीं है। इससे किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है कि शुक्रवार को पूरे प्रदेश की औसत वर्षा मात्र एक मिलीमीटर है। सिर्फ सात-आठ जिलों को छोड़कर पूरा प्रदेश उमस से तड़फड़ता रहा लेकिन बारिश की बूंदें नहीं टपकी।
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, शुक्रवार को पूरे प्रदेश की औसत सामान्य वर्षा छह मिमी होनी चाहिए, लेकिन एक मिमी बारिश ही हुई। सुबह से ही आर्द्रता चरम पर रही लेकिन अधिकांश जिलों में बारिश की एक बूंद भी नहीं टपका। इससे लोगों की परेशानियां बढ़ गयीं। पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश का आंकड़ा मऊ में 21 मिमी है। वहीं, संभल में 14.6 मिमी, बदायूं में 9.3 मिमी, प्रतापगढ़ में 11.6 मिमी, कौशांबी में 1.5 मिमी बारिश हुई। जबकि बाराबंकी में 1.3 मिमी, बलिया में 9.5 मिमी, आजमगढ़ में 3.4 मिमी, अमेठी में 7.6 मिमी बारिश हुई है।