Search
Close this search box.

टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

Share:

कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय में हंगामा किया, उपचुनाव से पहले टिकट  बंटवारे को लेकर बीजेपी में बगावत - MP Patrika

हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव में टिकट आवंटन को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष डॉ जसपाल सिंह का विरोध करते हुए नारेबाजी की। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी रोक ली। साथ ही जमकर धक्का-मुक्की की। बाद में जिलाध्यक्ष ने नारेबाजी के बावजूद लोगों को शांत कराया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो जगजीतपुर के भाजपा कार्यालय का है। वीडियो में जिलाध्यक्ष डॉ जयपाल सिंह शाम के समय कार्यालय से निकलने की तैयारी कर रहे थे कि तभी काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और टिकट के दावेदार जिलाध्यक्ष की गाड़ी के आगे आ गए और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

कार्यकर्ताओं का आरोप था कि जिला अध्यक्ष ने अपने चहेतों को जिला पंचायत सदस्य के टिकट बांट दिए, जबकि वे पिछले कई सालों से पार्टी की सेवा करने में लगे हुए हैं। इसी दौरान जिलाध्यक्ष के चालक ने अपनी गाड़ी जबरन वहां से निकालनी चाहिए, तो उसके आगे और भाजपा कार्यकर्ता आ गए। तथा जमकर बहसबाजी हुई। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी दौरान जयपाल सिंह भी गाड़ी से उतरे और उन्होंने किसी तरह लोगों को शांत कराया, लेकिन लोग लगातार उनके खिलाफ नारेबाजी करते रहे। भाजपा कार्यकर्ताओं को यह हंगामा शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news