बिजली चोरी रोकने के लिए सरकार द्वारा भले ही तमाम प्रयास किए जा रहे है, लेकिन शातिर बिजली चोरी कराने के लिए तमाम हथकंडों का इस्तेमाल कर रहे हैं। गुरुवार की देर रात्रि को एक कोल्ड स्टोरेज स्वामी की सूचना पर विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए ऐसे ही एक गिरोह के सदस्यों को पकड़ा है, जो मीटर में रिमोट लगाकर बिजली चोरी कराते थे। विजिलेंस द्वारा दो आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
शहर के मुरसान गेट रोड स्थित वसुंधरा एन्क्लेव निवासी पीके चौहान का हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर में हर्षा कोल्ड स्टोरेज के नाम से कोल्ड स्टोरेज है। कुछ युवक पीके चौहान के पास आते हैं और कहते हैं कि वह मीटर में रिमोट लगाकर बिजली करा सकते हैं।
इस पर पीके चौहान ने इन युवकों से अपने घर के मीटर में रिमोट लगवाने के लिए तैयार कर लिया। साथ ही उन्होंने इसकी सूचना विद्युत दल को सूचना दे दी। सूचना पर विजिलेंस आगरा, अलीगढ़ व हाथरस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कुछ युवकों को रंगे हाथों मीटर में रिमोट लगाते हुए पकड़ लिया। विजिलेंस द्वारा बिजली चोर गैंग के पकड़े जाने सूचना पर बड़ी संख्या में आस पास के लोग मौके पर जमा हो गए। घटना के संबंध में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।