Search
Close this search box.

विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किये 24,000 रन

Share:

Asia Cup 2022- Virat Kohli, 24,000 runs

स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24,000 रन पूरे कर लिए हैं। विराट ने यह उपलब्धि एशिया कप 2022 के सुपर फोर चरण में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान हासिल की।

विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ महज 61 गेंदों में 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 122 रन की पारी खेली। यह कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का 71वां शतक है।

अब, कोहली के सभी प्रारूपों में 468 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 522 पारियों में 24,002 रन हैं। उन्होंने अब तक 71 शतक और 124 अर्धशतक बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है।

वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सातवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

क्रिकेट इतिहास में शीर्ष पांच रन बनाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (34,357), श्रीलंका के कुमार संगकारा (28,016), ऑस्ट्रेलियाई महान रिकी पोंटिंग (27,483), श्रीलंका के महेला जयवर्धने (25,957) और दक्षिण अफ्रीका के महान जैक कैलिस (25,534) हैं।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 212 रन बनाए। विराट कोहली ने नाबाद 122 और कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने 62 रन बनाए। इन दोनों के अलावा ऋषभ पंत ने नाबाद 20 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद ने दोनों विकेट लिए।

जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन ही बना सकी। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने सर्वाधिक नाबाद 64 रन बनाए।

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 5 विकेट लिए, जबकि अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन और दीपक हुड्डा ने 1-1 विकेट लिया।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news