गाजीपुर में शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ 1.40 घंटा से अधिक का समय पीजी कालेज में बिताएंगे। लखनऊ से जारी प्रोटोकाल के अनुसार मुख्यमंत्री जौनपुर से प्रस्थान कर समय 12:50 बजे जनपद गाजीपुर में राजकीय हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके उपरांत 1 बजे कार से पीजी कालेज पहुंचेंगे और 2:40 बजे पुलिस लाइन से राजकीय हेलीकाप्टर पर सवार होकर वाराणसी को प्रस्थान करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम योगी स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार में राजेश्वर सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने पश्चात परिसर में ही पौधरोपण करेंगे। इसके बाद पीजी कॉलेज मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री के शुक्रवार को गाजीपुर दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम रहेगा। पीजी कालेज में डेढ़ घंटे सीएम की मौजूदगी के बीच आयोजन के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर मंथन किया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पीजी कालेज पहुंचकर एएसएल किया तो एसपी ने पुलिस लाइन सभागार में पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। डीएम ने प्रशासनिक अमले को चाक चौबंद इंतजामों के लिए निर्देशित किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को दिनभर होमवर्क किया और वाराणसी से आए अधिकारियों ने निरीक्षण किया। गुरुवार को डीएम और एसपी समेत भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर कार्यक्रम की आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, बैरिकेटिंग, मंच, पण्डाल, वाहनो की पार्किंग, झाड़ियो की साफ-सफाई, साउंड, मोबाईल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था तथा सभा में महिलाओ, वीवीआईपी समेत मीडिया गैलरी की तैयारियों के अंतिम काम का अवलोकन किया। डयूटी में तैनात अधिकारियों को सीएम प्रोटोकाल के अनुरूप निर्देश दिया। इसके अलाव एसपी रोहन पी. बोत्रे ने एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी और एसपी देहात अभिषेक भारती के साथ पुलिस कर्मियों की बैठक ली। सभी सात सीओ और थानाध्यक्षों को सीएम की सुरक्षा डयूटी में तैनात रहने का निर्देश दिया। एसपी सिटी की ओर से तैयार डयूटी चार्ट सभी को मुहैया कराया गया और प्वाइंट वार डयूटी का आवंटन किया गया। हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल, जनसभा, यातायात, पार्किंग, सर्किट हाउस और पुलिस लाइन समेत अलग अलग स्थलों पर डयूटी तैनात की। एसपी ने बताया कि निर्धारित समय पर सभी डयूटी स्थल पर पहुंच जाएं और अपने अधीनस्थों की मौजूदगी जांचे। लापरवाहों के बारे में तत्काल कंट्रोल रूम और एसपी सिटी को सूचित करें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ करें और उच्चाधिकारियों को अवगत कराएं। भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने संगठन कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा मे लोगों की भारी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।