Search
Close this search box.

दस तक मिलेगा सरकारी दुकानों पर राशन

Share:

High school passes will become government ration seller - हाईस्कूल पास ही  बनेंगे सरकारी राशन विक्रेता

जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत वितरण होने वाली सामग्री उपलब्ध नहीं होने के कारण जिला पूर्ति विभाग की ओर तिथि बढ़ा दी गई है। आयुक्त खाद्य रसद की ओर से अब 10 सितंबर तक वितरण किया जाएगा।

जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंद्र ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत माह जुलाई के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न एवं जून के सापेक्ष नमक, खाद्य तेल तथा साबुत चना का वितरण दो सितंबर तक कराना था। लेकिन उचित दर विक्रेताओं को कार्डधारको में वितरण होने वाली आवश्यक वस्तुओं गेहूं, चावल, चना, नमक एवं खाद्य तेल की आपूर्ति नहीं होने के कारण 10 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। इसमें अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 किग्रा गेहूं, 21 किग्रा चावल प्रति राशनकार्ड (मूल्य रूप से 02 किग्रा गेहूं व 03 रूपये प्रति किग्रा चावल) और पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को प्रति यूनिट 02 किग्रा गेहूं व 03 किग्रा चावल (मूल्य दो रूपया किलों गेहूं व 03 रूपये प्रति किग्रा चावल) वितरण किया जा रहा हैं। नैफेड द्वारा आपूर्ति नमक, साबुन चना एवं रिफाइण्ड ऑयल तीनों वस्तुओं का वितरण राशन कार्डधारकों को निःशुल्क किया जाएगा। ऐसे राशन कार्डधारक, जो आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं नहीं प्राप्त कर सके हैं। वह 10 सितंबर को ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं प्राप्त कर सकते हैं। इस मध्य उचित दर की दुकानें प्रत्येक दिन सुबह 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुली रहेगी। राशन कार्डधारक राशन लेने के दौरान कोरोना प्रोटोकाल का पालन जरूर करें।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news