बीएचयू में छात्रों के साथ मारपीट का मामला नहीं थम रहा है। एक बार फिर छात्रों ने मारपीट और छात्राओं संग छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। प्रॉक्टोरियल बोर्ड से शिकायत के बाद आरोपी छात्रों पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित छात्र ने गुरुवार की रात लंका थाने का घेराव भी किया। पुलिस ने अभी तक मुकदमा नहीं दर्ज किया है।
बीएचयू में अंग्रेजी डिपार्टमेंट के शोध छात्र रवि कुमार राय के अनुसार यूनिवर्सिटी में छात्र वर्ष 2015 से रंगशाला थिएटर ग्रुप संचालित कर रहे हैं। नए नाटक के मंचन के लिए सितंबर से आर्ट्स फैकल्टी में ऑडिशन कर रहे थे। 7 सितंबर से आर्ट्स फैकल्टी के बीए प्रथम वर्ष के एक छात्र ने अपने दोस्तों के साथ आकर ऑडिशन के लिए छात्राओं के साथ छेड़खानी की। यही नहीं, आठ सितंबर की शाम वही छात्र अपने दो दोस्तों के साथ फिर आया और ऑडिशन के लिए आई छात्राओं पर फब्तियां कसने लगा। थिएटर ग्रुप के ओम प्रकाश ने उसका विरोध किया तो उसे जाति-सूचक गाली दी गई। मारपीट की गई। चीफ प्रॉक्टर को इसकी शिकायत की गई। लंका थाने पर भी तहरीर दी गई लेकिन मुकदमा अब तक दर्ज नहीं किया गया।