कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) भर्ती 2022 के लिए नोटिफिकेशन 10 सितंबर 2022 को जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए एक अक्तूबर तक आवेदन कर सकेंगे।
कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) भर्ती 2022 के लिए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करने वाली है। आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक CGL भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन 10 सितंबर 2022 को जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी इस भर्ती में हिस्सा लेने में लिए 10 सितंबर 2022 से एक अक्तूबर के बीच आवेदन कर सकेंगे। आयोग CGL भर्ती 2021 के लिए भी इस वक्त चयन प्रक्रिया आयोजित कर रही है। इसके लिए पहले चरण की परीक्षा 11 अप्रैल 2022 से 21 अप्रैल तक तथा दूसरे चरण की परीक्षा 8 और 9 अगस्त को आयोजित की गई थी। इस भर्ती के लिए तीसरे चरण की परीक्षा 21 अगस्त 2022 को आयोजित की जानी है। अभ्यर्थियों को इस भर्ती से जुड़े अपडेट्स के लिए SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए। अगर आप इस भर्ती में या SSC की अन्य किसी भी भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं तो इनकी बेहतर एवं पक्की तैयारी के लिए आप सफलता के SSC Ebook Course – Downlode Now की सहायता ले सकते हैं।
क्या होगी सैलरी :
इस भर्ती के अंतर्गत लेवल 8, लेवल 7, लेवल 6, लेवल 5 और लेवल 4 जैसे कुल 5 पे लेवल के पोस्ट आते हैं। इन पांचों पे लेवल के पदों पर सैलरी अलग अलग होती है। 8 वे पे लेवल के तहत आने वाले पदों केलिए ग्रेड पे 4800 रुपए और पे स्केल 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये होगा। जबकि, 7 पे लेवल के पदों पर ग्रेड पे 4600 रुपये और पे स्केल 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये, 6 पे लेवल के पदों पर ग्रेडपे 4200 रुपये और पे स्केल 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये, 5 पे लेवल के पदों पर ग्रेड पे 2800 रुपये और पे स्केल 29,200 रुपये से 92,300 रुपये तथा 4 पे लेवल के पदों पर ग्रेड पे 2400 रुपये और पेस्केल 25,500 रुपये से 81,100 रुपये होगा। CGL भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को महंगाई भत्ता तथा शहरों के अनुसार हाउस रेंट अलाउंस के साथ अन्य कई तरह के भत्तों का भी लाभ मिलता है।
कैसे मिलेगी नौकरी :
अभी तक आयोजित की गई CGL भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को नौकरी पाने के लिए चार चरण की परीक्षाओं से गुजरना होता है। अभ्यर्थियों को सबसे पहले CBT 1 में हिस्सा लेना होता है, जिसमेंअभ्यर्थियों से जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड तथा अंग्रेजी भाषा और कॉम्प्रिहेंशन से 200 मार्क्स के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। दूसरे चरण की परीक्षा में अभ्यर्थियों सेक्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी लैंग्वेज और कॉम्प्रिहेंशन तथा सांख्यिकी (जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के लिए) एवं वित्त और अर्थशास्त्र (AAO के लिए) से प्रश्न पूछे जाते हैं। इस भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा मेंअभ्यर्थियों को डिस्क्रिप्टिव पेपर में हिस्सा लेना होता है और यह परीक्षा पेन पेपर मोड में आयोजित होती है। इन तीन चरणों की परीक्षा में सफल होने के बाद अभ्यर्थियों को चौथे और आखिरी चरण में कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट / डाटा एंट्री स्किल टेस्ट (जहां लागू हो) में हिस्सा लेना होता है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि CGL भर्ती 2022 में भी अभ्यर्थियों का चयन इसी तरीके से किया जा सकता है।
सफलता के साथ करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी :
अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय NDA/NA, यूपी लेखपाल, रेलवे ग्रुप D समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की सफलता ऐप के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।