Search
Close this search box.

Sensex Opening Bell: भारतीय बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 60000 के पार खुला, निफ्टी 17900 के ऊपर

Share:

Closing Bell 17 Aug 2021: रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 55,750  के पार | Closing Bell 17 Aug 2021, Share Market Closed At Record High,  Sensex Crosses 55,750 - News Nation

Sensex Opening Bell: शुक्रवार को सेंसेक्स 402 अंकों की बढ़त के साथ 60,090 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 104 अंकों की मजबूती के साथ 17,902 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के बाद भारतीय बाजार की हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मजबूत शुरूआत हुई। शुक्रवार को सेंसेक्स 402 अंकों की बढ़त के साथ 60,090 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 104 अंकों की मजबूती के साथ 17,902 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले अमेरिका के बाजार गुरुवार को भारती उतार-चढ़ाव के बीच दिन की ऊंचाई पर बंद हुए। विस्तीय संस्थानों और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कंपनियों में तेजी के दम पर डाऊ जोंस में193 अंकों की तेजी आई। नैस्डेक में 0.60% और एसएंडपी 500 में 0.66% की तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने महंगाई के काबू होने तक ब्याज दरों फिर बढ़ाने की बात कही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news