Search
Close this search box.

कोरोना के बाद डेंगू अभियान की कमान भी स्वयं संभालेंगी महापौर

Share:

उत्तराखंड के विभिन्न शहरों के साथ तीर्थ नगरी ऋषिकेश में बढ़ रहे डेंगू के मामलों से चिंतित स्थानीय प्रशासन ने संयुक्त रुप से हफ्ते के सातों दिन वृद्ध स्तर पर मेगा अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया।

नगर निगम महापौर अनिता ममगांई ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।गुरुवार को निगम कार्यालय में डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक केेे दौरान उन्होंने कहा कि पिछले सालों के आंकड़ों के अध्ययन से पता चलता है कि डेंगू प्रत्येक तीसरे वर्ष अधिक जोखिम भरा और जानलेवा हो जाता है। इसके अनुसार 2019 के बाद अब इस वर्ष अत्यधिक सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष डेंगू का प्रभाव अधिक होने के चलते सभी विभागों और आम लोगों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।

उन्होंने बताया निगम के तमाम क्षेत्रों के साथ डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र चन्द्रेश्वर नगर ,मुनि की रेती क्षेत्र का भी बोर्डर ऐरिया है जिसको देखते हुए मुनि की रेती नगर पालिका क्षेत्र के अधिकारियों को भी बैठक में बुलाया गया था।उक्त क्षेत्र में संयुक्त रुप से अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने विभागों को डेंगू की ट्रेकिंग का प्रशिक्षण देने और मलिन बस्तियों में डेंगू लार्वा को नष्ट करने के लिए अभियान शुरू करने के निर्देश दिए।

महापौर ने तमाम पार्षदों से वार्डो में घर घर जाकर डेंगू के रोकथाम व बचाव के तरीके से लोगों को अवगत कराने व डेंगू रोग की रोकथाम व बचाव के उपाय के संबंध में जानकारी देने की अपील की। उन्होंने इसके साथ ही लोगों को सतर्क रहने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि कोरोनाकाल की भांति ही वह स्वंय अभियान की अगुवाई करेंगी। साथ ही तमाम टीमों की मानिटरिंग भी उनके द्वारा प्रतिदिन की जायेगी।

महापौर ने शहरवासियों से भी डेंगू के बड़ते मामलों को देखते हुए सतर्क रहने की बात कही। घरों के आसपास पूर्ण साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कचरे को अपने आवास पर इकट्ठा ना होन दें। कूंलर, टेंक, ड्रम, बाल्टी,गमलों आदि से पानी खाली करें। कूलर का उपयोग नही होने का दशा में उसका पानी पूरी तरह खाली करें। घरों के आसपास पानी एकत्रित होने वाली सभी अनुपयोगी वस्तुएं जैसे टीन के डब्बे, कॉच एव प्लास्टिक की बोतल, नारियल के खोल, पुराने टायर आदि नष्ट कर दें।

बैठक में मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, सी एम एस प्रदीप चंदौला, डॉ संतोष कुमार (एम्स नोडल अधिकारी ), डॉ सौरभ जोशी (जिला मलेरिया अधिकारी ), डॉ एस एस यादव , विवेक भंडारी (नगर पालिका, मुंकिरेती ), सफाई निरीक्षक संतोष गुसाई, अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news