Search
Close this search box.

रणबीर-आलिया के पक्ष में उतरीं शिवसेना सांसद, पीएम की तस्वीर ट्वीट कर लिखा- नफरत, भय और चुप्पी…

Share:

प्रियंका चतुर्वेदी

सोशल मीडिया पर ट्रेंड होता हैशटैग बायकॉट ब्रह्मास्त्र…महाकाल मंदिर में रणबीर-आलिया के प्रवेश पर लगाई गई रोक…उज्जैन में चल रहे प्रदर्शन…फिल्म के खिलाफ हो रही इस नफरत की राजनीति पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया दी है। सांसद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आलिया भट्ट-रणबीर कपूर के समर्थन में ट्वीट किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बॉलीवुड सेलेब्स की एक पुरानी तस्वीर साझा की है।

प्रियंका चतुर्वेदी

प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा..
तस्वीर शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, ये फोटो सेशन कोई भी मदद नहीं करेगा अगर आप नफरत पर मूक दर्शक बने रहेंगे। अगर आपको लगता है कि राजनीति पर बात करना आपका काम नहीं है। तो वो वैसे भी आपके पीछे आएंगे। उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर का विरोध एक उदाहरण है। शर्म आती है कि राजनीतिक पूर्वाग्रह इस तरह की कुरूपता को जन्म दे रहा है।”
विज्ञापन
प्रियंका चतुर्वेदी

नफरत, भय और चुप्पी…
प्रियंका आगे लिखती हैं, ‘हर फिल्म की रिलीज से पहले यह चयनात्मक विरोध एक उद्योग और एक लॉबी बन गया है, अगर सामूहिक रूप से पीछे नहीं धकेला गया तो हम तेजी से नफरत, भय और चुप्पी की खाई में जा गिरेंगे। मनोरंजन उद्योग एक रोजगार जनरेटर है, लाखों लोग इस पर निर्भर हैं। इसलिए बोलो!’
अयान मुखर्जी, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर
क्या है मामला?
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट मंगलवार शाम को महाकाल मंदिर के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे थे। लेकिन उन्हें बिना दर्शन किए ही मंदिर से वापस लौटना पड़ा। सिर्फ फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी गर्भगृह में जाकर बाबा महाकाल के दर्शन कर सके। दरअसल आलिया-रणबीर और आयान मुखर्जी के आने से पहले ही बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने महाकाल मंदिर के मुख्य और VVIP शंख द्वार पर जोरदार हंगामा कर दिया था। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना था कि रणबीर कपूर खुद बता चुके हैं कि वे बीफ खाते हैं। ऐसे में बीफ खाने वालों को मंदिर में कैसे प्रवेश दिया जा रहा है, प्रशासन को जवाब देना होगा।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news