Search
Close this search box.

Sensex Opening Bell: भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुला, सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी 17750 के पास

Share:

Sensex Opening Bell: Indian Market Opened With Strength, Sensex Jumped 450  Points, Nifty Near 17750 - Sensex Opening Bell: भारतीय बाजार मजबूती के साथ  खुला, सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी 17750 के

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को शुरूआती कारोबार में मजबूती दिख रही है। इस दौरान सेंसेक्स में 400 से 467 अकों तेजी दिखी। निफ्टी भी 127 अंकों की उछाल के खुला। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स 59,374.99 अंक पर और निफ्टी 17,748.15 अंकों के लेवल पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 59,496.57 तो निफ्टी 17758.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में गुरुवार (08 सितंबर 2022) को सेंसेक्स के सभी 30 स्टॉक हरे निशान में हैं। वहीं, निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। अब तक के कारोबार में एशियन पेंट्स सेंसेक्स का टॉप गेनर है।

अमेरिकी बाजार बुधवार को शानदार तेजी के साथ दिन की ऊंचाई के करीब बंद हुए।इस दौरान डाऊ 435 अंक उछला। नैस्डेक सात दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगाकर ढाई सौ अंक की तेजी के साथ 11792 के लेवल पर पहुंच गया। एशियाई बाजारों में एसजीएक्स निफ्टी सौ अंकों की तेजी के साथ 17700 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं निक्केई में एक प्रतिशत तो कोप्सी में आधे प्रतिशत की तेजी दिख रही है। विदेशी बाजार चाल देखकर भारतीय बाजार के गुरुवार को बढ़िया प्रदर्शन करने की उम्मीद बढ़ी है।

इससे पहले भारतीय बाजार बुधवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए थे। महंगाई और ब्याज दरों की चिंता बढ़ने बाजार में बैंकिंग, ऑटो और वित्तीय सेवाओं जैसी कंपनियों से जुड़े शेयरों पर दबाव बनता दिखा। इस दौरान सेंसेक्स 168 अंक लुढककर 59,029 अंक तो निफ्टी 31 अंक फिसलकर 17624 अंकों के लेवल पर बंद हुए। 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news