कालीदास मार्ग, विक्रमादित्य मार्ग, गौतमपल्ली सहित आसपास के इलाकों में रहने वाले मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक, सांसद एवं नौकरशाहों को बिजली सप्लाई की व्यवस्था और ‘वीआईपी’ होने जा रही है। इसके लिए विक्रमादित्य मार्ग पर 10.50 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 33/11 केवी उपकेंद्र के दिवाली तक चालू होने की उम्मीद है।
कालीदास मार्ग, गौतमपल्ली, विक्रमादित्य मार्ग, माल एवेन्यू, राजभवन कॉलोनी एवं महात्मा गांधी मार्ग आदि इलाकों में रहने वाले इन माननीयों को राजभवन एवं कूपर रोड उपकेंद्र से बिजली मिलती है। हालांकि, यहां हर साल विद्युत भार की मांग बढ़ रही है।
ऐसे में भविष्य में इनकी सप्लाई में बाधा न आए, इसके लिए विक्रमादित्य मार्ग पर नए उपकेंद्र का काम तेजी से चल रहा है, जो इस महीने तक पूरा हो जाएगा। हालांकि, ट्रांसमिशन से आने वाली 33 केवी सप्लाई की वेब तैयार होने में अक्तूबर तक समय लग सकता है।
उपकेंद्र की खास बातें
– वैक्यूम और गैस आधारित पहला 33 केवी उपकेंद्र होगा।
– सबसे कम जगह 200 वर्गमीटर में डबल स्टोरी हो रहा तैयार।
75 फीसदी काम हो चुका पूरा
अधिशासी अभियंता निर्माण खंड अंकित वर्मा का कहना है कि नए उपकेंद्र का लगभग 75 फीसदी काम पूरा हो चुका है। 20 सितंबर तक स्विच गियर आदि लग जाएंगे। हालांकि, बिल्डिंग का काम पूरा होने में 15 दिन और लग सकते हैं।