बरेली जनपद के एक थाने में चली गोली के मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उप्र पुलिस व योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अब यूपी पुलिस ही शोहदाई करने लगी है, जबकि मुख्यमंत्री बहन, बेटियों के साथ छेड़छाड़ रोकने का दावा करते हैं।
अखिलेश यादव ने पार्टी के आफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक समाचार पत्र का हवाला देते हुए पोस्ट की। पोस्ट में उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस शोहदों से जनता की रक्षा के बजाय खुद थाने में शोहदाई कर रही है। मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘आप कहते हैं कि यूपी में बहन, बेटियों के साथ छेड़छाड़ बंद हो गई, जबकि यूपी के थानों में प्यार-मोहब्बत के चक्कर में पुलिस कर्मियों द्वारा थाने में गोलियां चल रही हैं।’ उन्होंने जुबानी हमला करते हुए कहा कि ‘प्यार-मोहब्बत में कट्टे और तमंचे देखना हो तो यूपी आ जाएं।’
उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को बरेली के बहेड़ी थाना में महिला सिपाही के चक्कर में एक सिपाही ने दरोगा की सरकारी पिस्टल से थाने में फायरिंग कर दी थी। इस मामले में एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इंस्पेक्टर बहेड़ी समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलम्बित करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।