Search
Close this search box.

दुर्गंध से कराह रहा है सीवान

Share:

खबर से संबंधित फोटो

बिहार में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ने सीवान शहर की समस्या बढ़ा दी है । जगह – जगह कचरा और कूड़े का ढेर लगा हुआ है । दरअसल , प्रदेशभर के नगर निकायों के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी और सफाईकर्मी बीते कई दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है ।

हड़ताल पर गए सफाई कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांग है । जिसमें प्रमुख मांग नियमितीकरण , अनुकंपा बहाली के साथ नगर निकायों में आउटसोर्सिंग खत्म करने का है । सफ़ाई कर्मचारी अपने मांगों के समर्थन में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है, वहीं सरकार है कि उसे न इन सफ़ाई कर्मचारियों की चिंता है और न ही आम लोगों के सेहद की चिंता है।

उल्लेखनीय हो कि पूरे शहर में हड़ताल के पिछले कई दिनों से कचड़ों का ढेर नहीं उठने से लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है । जिसकी वजह से लोगों को बीमार होने का डर सता रहा है । हालात ऐसे हैं कि शहर में चलने वाले लोग मुंह ढक कर आने जाने को विवश हैं । दुर्गंध से पूरा शहर कराह रहा है ।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news